spot_img

प्रदेश के सभी स्वास्थ्यकर्मियों की छुट्टियां रद्द, कोरोना की स्थिति देख जारी किया आदेश

HomeCHHATTISGARHप्रदेश के सभी स्वास्थ्यकर्मियों की छुट्टियां रद्द, कोरोना की स्थिति देख जारी...

रायपुर। कोरोना की भयावह स्थिति के बाद स्वास्थ्य संचालक ने बड़ा कदम उठाया है। डायरेक्टर हेल्थ ने सूबे के तमाम स्वास्थ्यकर्मियों (Health Workers) की छुट्टी रद्द कर दी है। ये फैसला कोरोना की विस्फोटक स्थिति को देखते हुए लिया गया है।

छुट्टियों को रद्द करने के लिए स्वास्थ्य संचालक ने सभी संभागीय संयुक्त संचालक, सभी CMHO और सिविल सर्जन को आदेश जारी कर दिया है।

स्वास्थ्य संचालक की तरफ से जारी आदेश के मुताबिक अब प्रदेशभर में कोई भी स्वास्थ्यकर्मी (Health Workers) बिना कलेक्टर की इजाजत के जिला मुख्यालय से बाहर नहीं जा सकेगा।
ज़ारी आदेश में ये साफ तौर पर कहा गया है कि “विभाग के अंतर्गत समस्त अधिकारी/कर्मचारियों के समस्त प्रकार के अवकाश तत्काल प्रभाव से निरस्त किये जाते हैं। समस्थ अधिकारी/कर्मचारी मुख्यालय में रहकर कार्य संपादित करेंगे।”

Health Workers को जिला कलेक्टर देंगे छुट्टी

स्वास्थ्य संचालक द्वारा जारी आदेश में ये भी कहा गया है कि “किसी अधिकारी/कर्मचारी को विशेष परिस्थिति में अवकाश की आवश्यकता हो अथवा मुख्यालय छोड़ना अनिवार्य हो तो जिला कलेक्टर की अनुमति के बाद ही अवकाश में प्रस्थान करेंगे अथवा मुख्यालय से बाहर रहेंगे। “