spot_img

कोरोना अपडेट: कोरोना का ये लहर तोड़ रहा है सारे रिकॉर्ड, एक दिन में मील 72330 नए मामले

HomeNATIONALCOUNTRYकोरोना अपडेट: कोरोना का ये लहर तोड़ रहा है सारे रिकॉर्ड, एक...

देश भर में 1 अप्रैल से 45 साल से ऊपर की उम्र के सभी लोगों को कोरोना वैक्सीन लगनी शुरू हो गई. केंद्र सरकार ने पत्र लिखकर राज्यों से कहा है कि अप्रैल महीने के सभी दिनों में कोरोना टीकाकरण किया जाए और रविवार या गजटेड छुट्टियों के दिन भी टीकाकरण की सुविधा उपलब्ध होनी चाहिए.

31 मार्च को राज्यों/केंद्रशासित प्रदेशों के साथ विचार-विमर्श के बाद ये कदम उठाया गया है ताकि कोरोना टीकाकरण की गति और बढ़ाई जा सके. 1 अप्रैल की शाम तक देश में कुल 6 करोड़, 75 लाख टीके लगाए जा चुके हैं.

टीकाकरण के 76वें दिन गुरुवार को देश भर में 17.47 लाख टीके लगाए गए. दूसरी ओर गुरुवार को एक दिन के भीतर पूरे देश में 72,330 नए केस दर्ज किए गए और 459 मौतें हुईं. इस दौरान 40,382 लोगों को डिस्चार्ज किया गया. इसी के साथ देश में कुल केसों की संख्या 1,22,21,665 पहुंच चुकी है. गुरुवार तक देश में कुल 5,84,055 केस एक्टि‍व हैं और अब तक महामारी से 1,62,927 मौतें हो चुकी हैं.

भैयाजी ये भी पढ़े : Car Accident :  डिवाइडर से जा टकराई कार, बाल बाल बचे…

गुरुवार सुबह केंद्र सरकार की ओर से कहा गया है कि देश में कुल केस का 84.61% केस आठ राज्यों से आ रहे हैं. ये राज्य हैं- महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, कर्नाटक, पंजाब, केरल, तमिलनाडु, गुजरात और मध्य प्रदेश. इन राज्यों में कोरोना केस सबसे तेजी से बढ़ रहे हैं.

महाराष्ट्र 43,183 नए केस, 249 मौतें

महाराष्ट्र में 1 अप्रैल को 43,183 नए केस आए और 249 मौतें हुईं. पूरे देश में एक दिन में कुल केस का ये आधे से भी ज्यादा है. राज्य में 19,09,498 लोगों को होम क्वारंटाइनऔर 18,432 लोगों को इंस्टीट्यूशनल क्वारंटाइन में रखा गया है. राज्य में कुल 3,66,533 केस एक्टि‍व हैं.

भैयाजी ये भी पढ़े : बड़ी खबर: क्या छत्तीसगढ़ में लग सकता है LOCKDOWN, मुख्यमंत्री ने लिया ये बड़ा फैसला, पढ़े पूरी खबर

राजधानी मुंबई में गुरुवार को 8646 नए केस दर्ज हुए और 18 मौतें हुईं. नागपुर जिले में गुरुवार को पिछले 24 घंटे के अंदर 3,630 नए केस दर्ज हुए और 60 मौतें हुईं. नागपुर में अब तक कुल 2,29,668 केस आ चुके हैं और 5,158 मौतें हुई हैं. जिले में कुल 39,973 केस एक्टि‍व हैं.

दिल्ली में नए साल का सबसे बड़ा विस्फोट, 2790 नए केस

राजधानी दिल्ली ने गुरुवार को 24 घंटे में रिकॉर्ड 2790 नए केस दर्ज हुए और 9 मौतें हुईं. एक दिन में दर्ज केसों की ये संख्या 8 दिसबंर के बाद सबसे ज्यादा है. इसके पहले 8 दिसंबर 2020 को 3188 नए केस आए थे. इस साल एक दिन में दर्ज होने वाले केसों का ये सबसे बड़ा आंकड़ा है. फिलहाल राजधानी में एक्टि‍व केसों की संख्या 10,498 पहुंच चुकी है. दिल्ली में अब तक कुल 6,65,220 केस हैं और कुल 11,036 मौतें हो चुकी हैं.

भैयाजी ये भी पढ़े : Gold Price Update: 5वें दिन भी लगातार सोने की कीमत में गिरावट, अब ये है 10 ग्राम सोने की कीमत 

कोरोना के बढ़ते मामलों पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को 4 बजे आपात बैठक बुलाई है. बैठक में स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन के अलावा विभाग के तमाम अधिकारी मौजूद रहेंगे. अधिकारियों को कोरोना से निपटने के लिए विस्तृत प्लान के साथ बैठक में शामिल होने का निर्देश दिया गया है. इस बैठक में दिल्ली में बढ़ते कोरोना केस की रोकथाम के लिए एक्शन प्लान, वैक्सीनेशन की मौजूदा स्थिति, कंटेनमेंट जोन, अस्पतालों में बेड की सुविधा और सीरो सर्वे के साथ मौजूदा कोरोना केस की मैपिंग को लेकर समीक्षा की जाएगी.