नई दिल्ली: सोने की कीमतों में बुधवार को लगातार 5वें दिन गिरावट दर्ज की गई। जिसके चलते सोने के दाम एक साल के निचले स्तर पर आ चुके हैं। गुरुवार को सोना वायदा 0.3% की गिरावट के साथ 44,300 प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड कर रहा था। पिछले सात दिनों में ये पांचवी बार गिरावट आई है।
दिल्ली सर्राफा बाजार में बुधवार को सोना 44, 228 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। जो एक साल का सबसे निचला स्तर है। 1 मार्च को सोना 45, 520 रुपए पर था। यानी एक महीने में ही सोना 1, 292 रुपए सस्ता हो गया है। वहीं, चांदी की बात करें तो वो भी 62, 727 रुपए प्रति किलोग्राम पर आ गई है, जो 1 मार्च को 68, 877 रुपए पर थी।
भैयाजी ये भी पढ़े : आयुष्मान कार्ड बनाने की आख़री तारीख बढ़ी, अब 30 अप्रैल तक…
वहीं बुधवार को चांदी के दाम में भी गिरावट आई। चांदी 0.8 फीसदी घटकर 62,617 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई। दिल्ली सर्राफा बाजार में चांदी 0.8% घटकर 62,617 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई।
गौरतलब है कि पिछले साल 2020 के अगस्त महीने में सोने ने करीब 56,200 रुपये का ऑल टाइम हाई लेवल छुआ था और अब सोना 44,113 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर पहुंच चुका है। इस तरह सोना अपने ऑल टाइम हाई से 13000 रूपये तक सस्ता हो चुका है। 2020 में सोना 28 फीसदी तक चढ़ा था और अब 12 हजार रुपये से भी अधिक गिर चुका है। सिर्फ इसी साल में भी सोने में भारी गिरावट आई है। इतना ही नहीं, चांदी में भी 10 हजार रुपये तक की गिरावट देखने को मिली है।
भैयाजी ये भी पढ़े : पार्क में लटका मिला भाजपा नेता का शव, जांच में जुटी पुलिस
आपको बता दें कि देश में सोने की कीमतें इस साल की शुरुआत से लेकर अब तक करीब 5,000 रुपए नीचे आ चुकी है। अगर आप सोना खरीदना चाहते हैं तो ये अच्छा मौका है, क्योंकि इस समय गोल्ड 11 महीने के सबसे निचले स्तर पर आ चुका है। सोने ने पिछले साल अगस्त में 56,200 के उच्चतम स्तर को छुआ था, लेकिन तब से अबतक सोना 12,000 रुपये प्रति 10 ग्राम से भी ज्यादा सस्ता हो चुका है। ऐसे में लोगों के लिए इस समय में निवेश का बढ़िया मौका है।
वहीं जानकारों की मानें तो सोने की कीमत में अभी और गिरावट आएगी। इन लोगों का मानना है कि सोना 1500 डॉलर प्रति औंस तक गिर सकता है, जिसके बाद इसमें स्थिरता दिखेगी। यानी इस हिसाब से भारतीय रुपयों में देखा जाए तो सोना करीब 39000 रुपये प्रति 10 ग्राम के लेवल के करीब पहुंच सकता है।
भैयाजी ये भी पढ़े : आयुष्मान कार्ड बनाने की आख़री तारीख बढ़ी, अब 30 अप्रैल तक…
गौरतलब है कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट प्रस्ताव में सोने और चांदी पर आयात शुल्क में 5 फीसदी की कटौती का ऐलान किया है। फिलहाल सोने और चांदी पर 12.5 फीसदी आयात शुल्क चुकाना पड़ता है। लेकिन अब एक अक्टूबर से सोने और चांदी पर सिर्फ 7.5 फीसदी इंपोर्ट ड्यूटी चुकानी होगी। इससे भी सोने और चांदी की कीमतों में कमी आएगी।