spot_img

Big Breaking : बिलासपुर रेल ज़ोन में शुरू होंगी 12 पैसेंजर स्पेशल ट्रेन, ये है शेड्यूल

HomeCHHATTISGARHBILASPURBig Breaking : बिलासपुर रेल ज़ोन में शुरू होंगी 12 पैसेंजर स्पेशल...

रायपुर। लगातार रेल यात्रियों की मांग पर आख़िरकार बिलासपुर रेलवे जोन की पहल कारगर साबित हुई है। यात्री सुविधा और मांग को ध्यान मे रखते हुये दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से 12 पैसेंजर स्पेशल ट्रेनों (Passenger Special Train) की सुविधा 10 अप्रैल से शुरू की जा रही है।

भैयाजी ये भी पढ़े : छत्तीसगढ़ में कोरोना ब्लास्ट, तीन हज़ार से ज़्यादा पॉजिटिव, रायपुर 7…

सभी गाड़ियो का परिचालन विभिन्न तिथियों मे किया जाएगा। जो गाड़ियां शुरू हो रही है, सभी मेमू पैसेंजर है। अधिकतर गाड़ियां बिलासपुर रेलवे स्टेशन से छूटेंगी। जो रायपुर और दुर्ग को कवर करते हुए अपने गंतव्य तक जाएंगी।

Passenger Special Train : 10 अप्रैल से हो रही शुरू

08740 बिलासपुर–शहडोल मेमू पैसेंजर स्पेशल

08749 शहडोल–बिलासपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल

08758 अंबिकापुर-अनूपपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल

08739 शहडोल-बिलासपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल

08264 / 08263 बिलासपुर-टिटलागढ़-बिलासपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल

08861 / 08862 गोंदिया-झारसुगुड़ा-गोंदिया मेमू पैसेंजर स्पेशल

इसके आलावा 08736 / 08735 बिलासपुर–रायगढ़-बिलासपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल दिनांक 11 एवं12 अप्रैल को शुरू की जाएगी।

भैयाजी ये भी पढ़े : बड़ी ख़बर : रायपुर में दुकानों का नया शेड्यूल लागू, फिलहाल…

वहीं 08738/ 08737 बिलासपुर–रायगढ़- बिलासपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल दिनांक 12 अप्रैल से आगामी आदेशानुसार तक चलेगी। इन सभी गाड़ियो में कोविड -19 के सभी नियमो का पालन करना अनिवार्य होगा।

Passenger Special Train की समय-सारिणी देखने क्लिक करें…