spot_img

मोबाइल गेम खेलने पर पिता ने डाटा तो बेटे ने लगा ली फाँसी

HomeNATIONALCOUNTRYमोबाइल गेम खेलने पर पिता ने डाटा तो बेटे ने लगा ली...

पांडेयपुर स्थित डॉक्टर्स कॉलोनी में पिता ने मोबाइल पर गेम खेलने के लिए इंटरमीडिएट के छात्र अंकित (18) को डांटा तो उसने फांसी लगाकर जान दे दी। अंकित जिला अस्पताल में वार्ड ब्वॉय के पद पर कार्यरत रामबदन यादव का बेटा था। रामबदन की एक छोटी बेटी भी है। बेटे की मौत के बाद रामबदन, उनकी पत्नी और बेटी रो-रोकर बेहाल हैं। पुलिस जांच में जुटी है।

भैयाजी ये भी पढ़े : कोरोना अपडेट : 24 घंटे में सामने आए 40,715 नए मामले, 199 की मौत

रामबदन अपनी पत्नी, बेटा और बेटी के साथ डॉक्टर्स कॉलोनी के सरकारी आवास में दूसरे तल पर रहते थे। दोपहर में वह पत्नी और बेटी के साथ बाहर होली की खरीदारी करने गए थे। घर पर अंकित अकेले था। जब घर लौटे तो देखा कि अंकित बेडरूम में पंखे में रस्सी के सहारे लटका हुआ है।

बेटे की हालत देख पति-पत्नी बेसुध हो गए। रामबदन यादव कैंट थाने पहुंचे और घटना की जानकारी दी। अर्दली बाजार चौकी प्रभारी बनारसी यादव तथा एसआई सुनील कुमार गौड़ सिपाहियों के साथ पहुंचे। शव उतरवा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।

भैयाजी ये भी पढ़े : होटल में चलाया जा रहा था। सेक्स रैकेट, पुलिस ने किया पर्दाफाश

रामबदन यादव को इकलौता बेटा था। बेटे के साथ ही खुद के लिए होली की खरीदारी करने के लिए निकले थे। जब होली के लिए रंग, अबीर और कपड़े आदि के साथ घर पहुंचे तो सब धरा का धरा रह गया। मां छाती पीटकर रोने लगी। आसपास के लोग पहुंचे और जैसे-तैसे उनको संभाला।