spot_img

केजरीवाल सरकार ने उठाया बड़ा कदम, दिल्ली में शराब पीने की कानूनी उम्र 25 से घटकर हुई 21 साल

HomeNATIONALCOUNTRYकेजरीवाल सरकार ने उठाया बड़ा कदम, दिल्ली में शराब पीने की कानूनी...

नयी दिल्ली। उद्योग संगठन नेशनल रेस्टोरेंट एसोसिएशन ऑफ इंडिया (एनआरएआई) ने सोमवार को दिल्ली सरकार द्वारा शराब पीने के लिए न्यूनतम उम्र को 25 साल से कम करके 21 साल करने के फैसले का स्वागत किया। एनआरएआई के अध्यक्ष अनुराग कटिरियार ने एक बयान में कहा कि शराब पीने की वैधानिक उम्र (एलडीए) को घटाकर 21 करना एक प्रगतिशील और व्यावहारिक कदम है

भैयाजी ये भी पढ़े : कोरोना अपडेट : 24 घंटे में सामने आए 40,715 नए मामले, 199 की मौत

तथा इससे अवैध खपत में कमी होगी, साथ ही उपभोक्ताओं की संख्या भी बढ़ेगी।कटिरियार ने आगे कहा कि उन्हें पूरी उम्मीद है कि भारत के दूसरे राज्य भी जल्द ही इसका पालन करेंगे और अपने उत्पाद शुल्क कानूनों के पुराने प्रावधानों में जरूरी संशोधन करेंगे।