spot_img

NCB Notice : रकुलप्रीत सिंह सहित दीपिका की मैनेजर पहुंची NCB ऑफिस

HomeENTERTAINMENTNCB Notice : रकुलप्रीत सिंह सहित दीपिका की मैनेजर पहुंची NCB...

मुंबई/ सुशांत सिंह राजपूत आत्महत्या केस में आये ड्रग्स एंगल में एनसीबी जाँच में बॉलीवुड कनेक्शन को देखते हुए NCB द्वारा भेजे गए समन के बाद अभिनेत्री दीपिक पादुकोण की मैनेजर नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो(NCB) SIT ऑफिस पहुंचीं। है बताया जा रहा है कि दीपिका को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने जांच में शामिल होने के लिए समन किया था।

वहीं अभिनेत्री रकुल प्रीत सिंह भी नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो SIT ऑफिस पहुंचीं है। सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले को लेकर एक ड्रग मामले में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने उन्हें जांच में शामिल होने के लिए समन किया था। बता दे कि NCB ने 7 अभिनेत्रियों को जाँच के लिए समन भेजा है जिनमें दीपिका ,मैनेजर करिश्मा, राकुलप्रीत ,दीया मिर्जा , श्रद्धा कपूर, सारा अली खान, सिमोन खंबाटा शामिल है।