spot_img

कर्नाटक पुलिस की नौकरी में खिलाडिय़ों को मिलेगा 2 प्रतिशत कोटा

HomeNATIONALCOUNTRYकर्नाटक पुलिस की नौकरी में खिलाडिय़ों को मिलेगा 2 प्रतिशत कोटा

बेंगलुरु। कर्नाटक सरकार ने पुलिस की नौकरी में राज्य के शीर्ष खिलाडिय़ों को दो फीसदी कोटा देने का फैसला किया है। अधिकारी ने इसकी जानकारी दी। कर्नाटक राज्य रिजर्व पुलिस (केएसआरपी) के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक आलोक कुमार ने बयान जारी कर कहा, राज्य सरकार ने हाल ही में अधिसूचना जारी की है, जिसके अनुसार राज्य के शीर्ष खिलाडिय़ों को पुलिस भर्ती में दो फीसदी कोटा दिया जाएगा।

भैयाजी ये भी पढ़े : बड़ी ख़बर : साल लकड़ी की कर रहे थे तस्करी, एक…
तीन मार्च को जारी गजेट अधिसूचना के अनुसार, इस विशेष नियम से शीर्ष खिलाड़ी सीधे तौर पर कांस्टेबल, सब इंस्पेक्टर और पुलिस उपाधीक्षक के पदों पर भर्ती किए सकते हैं।
1994 बैच के आईपीएस अधिकारी कुमार ने 12 वर्षो के अंतराल के बाद जारी किए गए इस अधिसूचना के लिए राज्य के गृह मंत्री बसावराज बोमानी और पुलिस महानिदेशक प्रवीन सूद का आभार व्यक्त किया।