spot_img

इंग्लैंड को आर्चर की चोट की तह तक जाने की जरूरत है : सिल्वरवुड

HomeNATIONALCOUNTRYइंग्लैंड को आर्चर की चोट की तह तक जाने की जरूरत है...

पुणे। मुख्य कोच क्रिस सिल्वरवुड ने कहा कि इंग्लैंड को स्टार तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर की चोट की समस्या की तह तक जाने की जरूरत है ताकि वह टी20 विश्व कप और एशेज में मैदान पर उतरने के लिए तैयार रहें। पच्चीस साल के आर्चर को कोहनी की गंभीर चोट के कारण मंगलवार से यहां शुरू होने वाली वनडे सीरीज की टीम से बाहर कर दिया गया। वह नौ अप्रैल से शुरू होने वाली इंडियन प्रीमियर लीग के शुरुआती चरण में भी नहीं खेल पाएंगे।

सिल्वरवुड ने वर्चुअल कहा, ‘यह जोफ्रा और हमारे लिए निराशाजनक है, हमें समस्या की तह तक जाने की जरूरत है। हम सुनिश्चित करेंगे कि उसके लिए हम हर संभव प्रयास करें और उसे इंग्लैंड के भविष्य के लिए मैदान में फिट उतार पाएं।’

भैयाजी ये भी पढ़े : बड़ी ख़बर : साल लकड़ी की कर रहे थे तस्करी, एक…

उन्होंने कहा, ‘यह तकनीकी रूप से वही समस्या नहीं है, क्या ऐसा है? सबसे अहम चीज है कि हम इस पर स्पष्ट हों और उसे विशेषज्ञ को दिखाएं। हमें सुनिश्चित करने की जरूरत है कि जोफ्रा का करियर इंग्लैंड के लिए लंबा और सफल हो।’

भारत के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए इंग्लैंड की टीम

इयोन मोर्गन (कप्तान), मोइन अली, जॉनी बेयरस्टो, सैम बिलिंग्स, जोस बटलर, सैम कुरन, टॉम कुरन, लियाम लिविंगस्टोन, मैट पार्किंसन, आदिल रशीद, जेसन रॉय, बेन स्टोक्स, रीसी टॉप्ले, मार्क वुड।