रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना के मरीज लगातार बढ़ते जा रहे है। आधा दर्जन से ज्यादा जिलों में लॉकडाउन के बावजूद आज प्रदेशभर में 2272 कोरोना के पॉजिटिव मरीज मिले है। वहीं प्रदेश में अब कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या 95623 हो चुकी है।हालांकि आज 589 मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया है, वहीं होम आइसोलेशन से 1471 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया है। प्रदेश में कुल पॉजिटिव मरीज (जो एक्टिव हैं) उनकी संख्या 36038 है। 24 सितंबर को कुल 10 मौतें दर्ज की गई है। जिसमें कोरोना से तीन और को-मॉर्बिडिटी के साथ 7 मौतें दर्ज की गई है।
जिलेवार अगर आंकड़े देखे जाए तो आज राजधानी रायपुर से 410 मरीज सामने आए है। दुर्ग से 201, राजनांदगांव से 113, बालोद से 45, बेमेतरा से 46, कबीरधाम से 45, धमतरी से 113, बलौदा बाजार से 91, महासमुंद से 44, गरियाबंद से 44, बिलासपुर से 244, रायगढ़ से 11, कोरबा से 50, जांजगीर चांपा से 51, मुंगेली से 66, गौरेला पेंड्रा मरवाही से 08, सरगुजा से 68, कोरिया से 01, सूरजपुर से 33, बलरामपुर से 31, बस्तर से 116, कोंडागांव से 36, दंतेवाड़ा से169, सुकमा से 46, कांकेर से 128, नारायणपुर से 12 और बीजापुर से 50 मरीज सामने आए है। जशपुर में एक भी मरीज ख़बर लिखे जाने तक नहीं मिला है।