दुर्ग। रायपुर से नज़दीक दुर्ग जिले के ग्राम खुड़मुड़ा में हुए हत्याकांड के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। तकरीबन 3 महीने की लंबी जांच पड़ताल के बाद पुलिस ने इस मामले में हत्यारों को गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के मुताबिक इस मामले में हत्यारा कोई और नहीं बल्कि उसी परिवार का सदस्य निकला। पुलिस सूत्रों के मुताबिक इस हत्याकांड को मृतक परिवार के बेटे ने ही अंजाम दिया था। खुड़मुड़ा हत्याकांड की जांच के दौरान पुलिस को आरोपी गंगाराम सोनकर के खिलाफ कई अहम सबूत मिले। जिसके बाद गंगाराम को पुलिस ने हिरासत में लेकर तगड़ी पूछताछ की।
इस पूछताछ में ही गंगाराम ने इस हत्याकांड से पर्दा उठाया और अपना गुनाह कबूल किया है। उसने बताया कि अपने तीन अन्य साथियों के साथ मिलकर ही उसने अपने परिवार के लोगो को मौत के घाट उतार दिया।
सूत्रों ने बताया है कि ये पूरा मामला 4 एकड़ की जमीन से जुड़ा हुआ है, जिसे हथियाने के लिए ही गंगाराम ने ये जघन्य अपराध किया और अपने ही परिवार के चार लोगों की हत्या कर दी। पुसिल इस मामले में जल्द ही खुलासा कर पूरी जानकारी देगी।