spot_img

Video : Shatabdi Express के कोच सी-5 में लगी आग, बाल बाल बचे यात्री

HomeNATIONALVideo : Shatabdi Express के कोच सी-5 में लगी आग, बाल बाल...

नई दिल्ली। देहरादून-नई दिल्ली शताब्दी एक्सप्रेस (Shatabdi Express) में आग लग गई। ये आगजनी की घटना उत्तराखंड के रायवाला और कांसरो रेलवे स्टेशन के बीच घटी।

भैयाजी ये भी देखे : यशवंत सिन्हा ने थामा टीएमसी का दामन, कहा-ममता को अपंग करने…

ट्रेन में आग लगने के तत्काल बाद चेन खींचकर मुसाफिरों ने गाडी रुकवाई और लोको पायलट, गार्ड RPF और अन्य स्टाफ की मदद से उस कोच को अलग किया गया। शताब्दी एक्सप्रेस (Shatabdi Express) में हुई आगजनी में अब तक किसी तरह के जनहानि की खबर सामने नहीं आई है।

रेल मंत्रालय के अफसरों ने जानकारी देते हुए बताया कि “उत्तराखंड में कासंरो और रायवाला रेलवे स्टेशनों के बीच नई दिल्ली-देहरादून शताब्दी एक्सप्रेस में दोपहर लगभग 12.20 बजे आग लगने की सूचना मिली।”

Shatabdi Express के सी-5 में लगी थी आग

उन्होंने कहा कि सी-5 कोच में आग लगने की सूचना मिली। ट्रेन शनिवार सुबह देहरादून के लिए नई दिल्ली से रवाना हुई थी। प्रभावित कोच को अलग कर दिया गया।

भैयाजी ये भी देखे : भाजपा प्रदेश प्रभारी डी. पुरंदेश्वरी का दौरा, दो दिन तक मैराथन…

ट्रेन के गार्ड ने बताया कि सभी यात्री सुरक्षित हैं और दमकल को बुलाया गया। कोच के कुल 35 यात्रियों को अन्य कोचों में शिफ्ट और एडजस्ट कर दिया गया। कुछ समय बाद, सी-5 कोच के यात्रियों के साथ ट्रेन आगे की यात्रा के लिए रवाना हुई।”