मुंबई। भारतीय महिला वनडे टीम की कप्तान मिताली राज (Mithali Raj) ने अपने नाम एक बड़ा रिकार्ड कायम किया है। शुक्रवार को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में मिताली ने 10,000 रन पुरे किए।
भैयाजी ये भी देखे : बड़ी खबर : कृषि कानून के खिलाफ 18 और 19 मार्च…
इसके साथ ही वे ऐसा करने वाली पहली भारतीय महिला बल्लेबाज़ बन गई है। मिताली से पहले इंग्लैंड के पूर्व कप्तान चार्लोट एडवर्डस ने अंतरराष्ट्रीय महिला क्रिकेट में 10,000 से अधिक रन बनाए हैं।
मिताली ने शुक्रवार को दक्षिण अफ्रीका के साथ खेले जा रहे तीसरे वनडे में 36 रनों की पारी खेली और अपने करियर में 10,001 रन पूरे किए। 38 वर्षीय माताली ने अब तक वनडे क्रिकेट में 6,974 रन बनाए हैं।
Congratulations, Mithali Raj 👏
A modern-day legend. pic.twitter.com/XyI89zWL47
— ICC (@ICC) March 12, 2021
इसके अलावा टी20 में 2,364 रन और टेस्ट मैचों में 663 रन बनाए हैं। मिताली ने अपने करियर में अब तक 75 अर्धशतक और आठ शतक भी बनाए हैं।
मिताली (Mithali Raj) भारत की ओर से वनडे और टी20 में सर्वाधिक रन बनाए हैं जबकि टेस्ट में वह संध्या अग्रवाल (1,110 रन), शांता रंगास्वामी (750 रन) और शुभांगी कुलकर्णी (700 रन) के बाद चौथे स्थान पर हैं।
Mithali Raj को सचिन ने दी बधाई
भारतीय टीम के पूर्व बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने भारतीय महिला वनडे टीम की कप्तान मिताली राज को अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 10,000 रन पूरे करने पर शुक्रवार को बधाई दी।
सचिन ने ट्वीट कर कहा, “मिताली को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 10,000 रन पूरे करने पर बहुत-बहुत बधाई, शानदार उपलब्धि।”
Heartiest congratulations Mithali on completing 1️⃣0️⃣,0️⃣0️⃣0️⃣ runs in International Cricket.
Terrific achievement… 👏🏻
Keep going strong! 💪🏻 pic.twitter.com/1D2ybiVaUt— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) March 12, 2021