सुकमा। तेंदूपत्ता डिपो में गुरूवार को भयंकर आग (Fire) लग गई है। इस आगजनी को रोकने के लिए फायर ब्रिगेड की गाड़ियां लगी हुई है। फिलहाल आग पर काबू नहीं पाया जा सका है।
जानकारी के मुताबिक सुकमा जिले में वन विभाग के डिपो में रखे गए तेंदुपत्ता में ये आगजनी की घटना हुई है।
भैया जी ये भी पढ़े : महाशिवरात्रि : बाबा हटकेश्वरनाथ मंदिर में उमड़ा श्रद्धा का सैलाब, सीएम…
खरीदी के बाद से ही खुले में पड़े इन पत्तों का सुरक्षित संग्रहण नहीं किया गया था। वन अमलें को बार बार इस संबंध में ग्रामीणों ने जानकारी भी दी, बावजूद इसके वन विभाग के जिम्मेदार केवल हामी भरते रह गए।
गुरुवार को सुकमा वन विभाग के डिपो में रखे तेंदुपत्ते के ढेर से अचानक आग की लपटें निकलनी शुरू हुई। देखते ही देखते इसका दायरा बढ़ता गया, जिसके बाद वन विभाग के अफसरों में हड़कंप मचा।
इधर इस आगजनी की सुचना पर फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची। फायर फाइटर तेंदूपत्ते के इन ढेरों में लगी आग को किसी तरह बुझाने के लिए मशक्कत कर रहे है। कयास लगाए जा रहे है कि लाखों रुपए के तेन्दु पत्ता जलकर राख हो गए है।
Fire : कलेक्टर बंगले तक पहुंची लपटें…
वन डिपो में रखे तेंदूपत्ते की ढेर में लगी आग की लपटें सुकमा कलेक्टर के बंगले तक जा पहुंची थी। मौके पर मौज़ूद लोगो ने बताया कि एनएच 30 और कलेक्टर बंगला के आस-पास तक इस आग (Fire) की लपटें पहुंची थी।
भैया जी ये भी पढ़े : रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज टी20 में आज इंग्लैंड दक्षिण अफ्रीका की…
स्थानीय लोगो ने बताया कि यहाँ बुधवार को भी आगजनी की घटना हो चुकी है।