नई दिल्ली। संयुक्त राज्य अमेरिका के रक्षा मंत्री जनरल लॉयड जे ऑस्टिन (General Lloyd J. Austin) 19 से 21 मार्च 2021 तक भारत का दौरा करेंगे। अपनी यात्रा के दौरान वह रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह एवं अन्य वरिष्ठ नेताओं के साथ वार्ता करेंगे।
रक्षा मंत्री जनरल लॉयड जे ऑस्टिन (General Lloyd J. Austin) की यात्रा के दौरान दोनों पक्षों द्वारा द्विपक्षीय सहयोग को और मजबूत करने के तौर-तरीकों पर चर्चा और क्षेत्रीय सुरक्षा चुनौतियों एवं स्वतंत्र, खुला एवं समावेशी हिंद-प्रशांत क्षेत्र को बनाये रखने के साझे हितों पर विचार विमर्श करने की संभावना है।
General Lloyd J. Austin के साथ रक्षा व्यापार पर भी चर्चा
रक्षा सहयोग के बारे में चर्चा इस बात पर भी केंद्रित होगी कि दोनों देश अपने सैन्य बलों के बीच आपसी सहयोग एवं रक्षा व्यापार और उद्योग सहयोग को कैसे मजबूत कर सकते हैं।
अपनी पहली विदेश यात्रा के तहत रक्षा मंत्री ऑस्टिन की यह यात्रा भारत-अमेरिका रणनीतिक साझेदारी की मजबूती को दर्शाती है।