बिलासपुर। ब्लड आर्मी ग्रुप बिलासपुर द्वारा कोरोना महामारी के बीच रक्तदान किया है। ब्लड आर्मी ने इस दौरान 9 यूनिट रक्तदान किया, साथ ही लोगो को रक्तदान के लिए जागरूक भी किया गया। ब्लड आर्मी के इस अभिनव प्रयास से मिले 9 यूनिट ब्लड को 75 साल के बुजुर्ग से लेकर 7 दिन के नवजात को चढ़ाया गया।
ब्लड आर्मी ग्रुप के गगन छाबड़ा ने लोगों से अपील की है कि वे बढ़-चढ़कर रक्तदान करें ।इससे संक्रमण का डर नहीं है उल्टे रक्तदान करने से शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है। वही अस्पतालों में इन्हीं दिनों सबसे अधिक रक्त की आवश्यकता पड़ रही है, लिहाजा मानवता की खातिर उन्होंने रक्तदान करने की अपील की है।
नहीं आयोजित हो रहे है रक्तदान शिविर
कोरोना संक्रमण और लॉकडाउन के कारण पिछले 7 महीनों से रक्तदान शिविर आयोजित नहीं हो रहे हैं। तो वही संक्रमण के डर से भी लोग अस्पताल और ब्लड बैंक में जाकर रक्तदान करने से डर रहे हैं। यही कारण है कि बिलासपुर के लगभग सभी ब्लड बैंक ड्राई होने की कगार पर पहुंच चुके हैं। इस बीच हालांकि कुछ स्वयंसेवी संगठन अपने स्तर पर प्रयास कर रक्त उपलब्ध करा भी रहे हैं।