बिहार के पूर्व सीएम लालू प्रसाद यादव की सुरक्षा में तैनात गार्ड ने झारखंड के रिम्स अस्पताल से गद्दा, तकिया और अन्य कुछ सामान लेकर भाग गए जिसकी शिकायत अस्पताल ने पत्र लिख कर एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा से की है। जिसके बाद जवानों से पूछताछ की जा रही है. ये जवान लालू की सुरक्षा के लिए रिम्स में तैनात थे और अस्पताल में रुकने के लिए इन्हें गद्दा, तकिया, चादर और कुछ अन्य सामन मुहैया कराए गए थे.
पूरे मामले के संज्ञान में आने के बाद एसएसपी की ओर से भेजे गए पत्र में इस सवाल पर स्पष्टीकरण मांगा गया है. पत्र में कहा गया है कि जवानों को जल्द से जल्द सामान वापस कर देना चाहिए. ये गंभीर मामला है और इससे पुलिस की छवि को नुकसान पहुंच रहा है.
एसएसपी ने साफ़ कर दिया है कि अगर जवानों ने जल्द से जल्द सामान वापस नहीं किया तो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा सकती है. बता दें कि लालू रिम्स के केली बंगले में रहकर अपना इलाज करा रहे थे. बिहार के एक विधायक को फोन करने के मामले को लेकर हुए विवाद के बाद लालू को फिर से पेइंग वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया था.
ये केली बंगला खाली होने के बाद लालू की सुरक्षा में तैनात किए गए जवानों को भी हटा दिया गया था. लेकिन इन लोगों ने रिम्स का सामान वापस नहीं किया और उसे अपने साथ ले गए. रिम्स प्रबंधन ने जवानों से कई बार तकिया और गद्दे वापस मांगे लेकिन वे टालते रहे.