देश में कोरोना का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है. महाराष्ट्र और पंजाब में कोविड-19 के मामले तेजी से बढे हैं. महाराष्ट्र के ठाणे में कोरोना के बढ़ते केस को देखते हुए लॉकडाउन लगाया गया है. बताना चाहते हैं कि जो इलाके हॉटस्पॉट हैं वहां ये लॉकडाउन 31 मार्च तक लागू रहेगा.
मिली जानकारी के अनुसार महाराष्ट्र के ठाणे में बढ़ते कोरोना के मामलों को देखते हुए प्रशासन ने लॉकडाउन का फैसला किया हुआ है. जो इलाके हॉटस्पॉट वाले हैं वहां लॉकडाउन 31 मार्च तक जारी रहेगा. ठाणे महानगरपालिका के अनुसार 16 जगहों पर लॉकडाउन जारी रहेगा.
उल्लेखनीय है कि महाराष्ट्र के औरंगाबाद जिले भी इससे पहले आंशिक लॉकडाउन लगाया गया है. यह लॉकडाउन 11 मार्च से चार अप्रैल तक चलने वाला है. इस दौरान कुछ नियमों का पालन करेगा. ठाणे में सोमवार को कोरोना के 746 नए मामले सामने आए थे. जिससे कुल मामले बढ़कर 2,69,065 पहुंच गए हैं.