spot_img

दिल्ली विधानसभा का बजट सत्र आज से, दिल्ली के लोगो को मुफ्त कोरोना टीका संभव

HomeNATIONALCOUNTRYदिल्ली विधानसभा का बजट सत्र आज से, दिल्ली के लोगो को मुफ्त...

दिल्ली विधानसभा का बजट सत्र सोमवार से शुरू हो रहा है। अधिकारिक सूत्रों ने बताया कि इस सत्र में दिल्लीवासियों को मुफ्त कोरोना टीका देने का ऐलान किया जा सकता है। राज्य सरकार काफी पहले से इसकी तैयारी कर रही है। इसके अलावा कई अहम घोषणाएं भी की जा सकती हैं।

जानकारी के अनुसार, सरकार आम जनता को दिल्ली के सरकारी अस्पतालों में मुफ्त टीकाकरण की घोषणा इस बजट में करेगी। यह सभी वर्ग के लिए होगा। अभी भी दिल्ली में स्वास्थ्यकर्मी, फ्रंटलाइन कर्मचारी व बुजुर्गों को सरकारी अस्पताल में मुफ्त वैक्सीन लग रहा है। हालांकि, निजी अस्पतालों में लोगों से 250 रुपए लिए जा रहे हैं। कुछ दिनों बाद जब टीकाकरण के अगले चरण का ऐलान किया जाएगा तो उसमें सभी लोगों को यह मौका मिल पाएगा। यह भी कहा जा रहा है कि जितने भी अस्पताल हैं वहां टीकाकरण की व्यवस्था न झेलनी पड़े।