रायपुर : ग्राम तिल्दा में बैकुंठ सीमेंट सयंत्र के मैकेनिकल विभाग बिल्डिंग के पास रखा 70 किलो का कॉपर ट्यूब हुआ चोरी। मामले की रिपोर्ट के बाद तिल्दा पुलिस की टीम ने आरोपियो की पतासाजी कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के मुताबिक चोर 70 किलो का कॉपर ट्यूब देर रात मैकेनिकल विभाग बिल्डिंग के पास से लेकर फरार हो गए थे। जिसकी कीमत तक़रीबन एक लाख बताई जा रही है। पुलिस ने आरोपियो को गिरफ्तार कर कॉपर ट्यूब जब्त किया और गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। गिरफ्तार आरोपी हैं उत्तम कुमार निषाद- जलसों थाना तिल्दा, भूषण प्रसाद यादव- मढ़ी थाना धरसींवा, धनेस्वर निर्मलकर- टंडवा थाना तिल्दा, हरीराम यदु- मढ़ी थाना धरसींवा जिला रायपुर
Top News