spot_img

Indian stock market : मंगलवार को भी बढ़त बरक़रार, सेंसेक्स 500 अंक उछला

HomeINTERNATIONALBUSINESSIndian stock market : मंगलवार को भी बढ़त बरक़रार, सेंसेक्स 500 अंक...

मुंबई। वैश्विक बाजार से मिल रहे मजबूत संकेतों से भारतीय शेयर बाजार (Indian stock market) गुलज़ार हुआ है। मंगलवार को लगातार दूसरे दिन भी शेयर बाज़ार में तेजी दिखी।

अपने शुरूआती कारोबार के दौरान सेंसेक्स में 500 अंकों से तक का उछाल देखा गया। इस उछाल के साथ सेंसेक्स 50,300 के ऊपर तक जा पहुंचा था। इधर सेंसेक्स के साथ ही निफ्टी में भी रौनक रही और 14,900 के उस पार जाकर कारोबार किया गया है।

भैयाजी ये भी पढ़े : GST में पांचवीं बार मिला एक लाख करोड़ से ज़्यादा का…

सेंसेक्स में मंगलवार को सुबह बीते सत्र से 379.75 अंकों की तेजी के साथ 50,229.59 पर कारोबार पहुंचा। जबकि निफ्टी बीते सत्र से 0.85 फीसदी यानी 125.30 अंकों की बढ़त के बाद 14,886.85 पर बना हुआ था।

बताया जा रहा है कि विदेशों में बौंड बाजार में नरमी आने से भारतीय शेयर बाजार (Indian stock market) को सपोर्ट मिला है। इसके साथ ही वैश्विक बाजार से मिले मजबूत संकेतों से घरेलू शेयर बाजार में तेजी का रुझान बना हुआ है।

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स बीते सत्र से 408.25 अंकों की बढ़त के साथ 50,258.09 पर खुला और 50,358.73 तक चढ़ा जबकि इस दौरान सेंसेक्स का निचला स्तर 50,008.50 रहा।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी भी बीते सत्र से 103.75 अंकों की तेजी के साथ 14,865.30 पर खुला और 14,906.90 तक उछला जबकि आरंभिक कारोबार के दौरान इसका निचला स्तर 14,813.65 रहा।

Indian stock market : सोमवार को लौटी रौनक

घरेलु शेयर बाजार में बीते सप्ताह आई भारी गिरावट के बाद सोमवार को जबरदस्त रिकवरी दिखी थी। सोमवार को दिन का कारोबार खत्म करने के दौरान सेंसेक्स 750 अंक उछाला।

भैयाजी ये भी पढ़े : मैरीटाइम इंडिया समिट 2021 में बोले मोदी, “भारत समुद्री क्षेत्र में…

इस उछाल के साथ सेंसेक्स 49,850 पर बंद हुआ था। निफ्टी ने भी 232 अंकों की छलांग लगाकर 14,762 पर कारोबार करना बंद किया था।