नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मैरीटाइम इंडिया समिट 2021 (Maritime India Summit 2021) का उद्घाटन किया। समिट के उद्घाटन सत्र को पीएम मोदी ने संबोधित भी किया।
अपने सम्बोधन में उन्होंने कहा कि “समिट इस क्षेत्र से संबंधित कई हितधारकों को एक साथ लाता है। मुझे यकीन है कि हम समुद्री अर्थव्यवस्था को बढ़ाने में बड़ी सफलता हासिल करेंगे।”
भैयाजी ये भी पढ़े : GST में पांचवीं बार मिला एक लाख करोड़ से ज़्यादा का…
उन्होंने कहा कि “इस मैरीटाइम इंडिया समिट (Maritime India Summit 2021) के जरिए मैं दुनिया को भारत आने और हमारी वृद्धि प्रक्षेपवक्र का हिस्सा बनने के लिए आमंत्रित करना चाहता हूं। भारत समुद्री क्षेत्र में बढ़ने के लिए काफी गंभीर है।”
पीएम मोदी ने इस दौरान जानकारी साझा करते हुए कहा कि “भारत सरकार डोमेस्टिक शिप बिल्डिंग और शिप रिपेयर मार्केट पर ध्यान दे रही है। डोमेस्टिक शिप बिल्डिंग को प्रोत्साहित करने के लिए हमने भारतीय शिपयार्ड के लिए शिप बिल्डिंग फाइनेंशियल असिस्टेंट्स पॉलिसी को मंजूरी दी।”
Maritime India Summit 2021 : ये है उद्देश्य
मैरीटाइम इंडिया समिट 2021 का आयोजन पत्तन, पोत परिवहन और जलमार्ग मंत्रालय द्वारा किया गया है। यह शिखर सम्मेलन अगले दशक के लिए भारत के समुद्री क्षेत्र के लिए एक रोडमैप की संकल्पना करेगा और भारत को वैश्विक समुद्री क्षेत्र में आगे बढ़ाने के लिए कार्य करेगा।
भैयाजी ये भी पढ़े : बजट पर बोले चेंबर चेयरमेन योगेश अग्रवाल, जेम्स एंड ज्वेलरी पार्क…
कई देशों के प्रख्यात वक्ताओं के शिखर सम्मेलन में भाग लेने पहुंचे है। इस समिट में भारतीय समुद्री क्षेत्र में संभावित व्यापार अवसरों और निवेश की तलाश करने की सम्भावना है। तीन दिवसीय शिखर सम्मेलन के लिए डेनमार्क साझेदार देश है।