मुंबई: महाराष्ट्र के सोलापुर के पास लुटेरों ने एक ट्रेन को निशाना बनाया है। लुटेरों ने सोलापुर के पास अहमदाबाद-यशवंतपुर एक्सप्रेस में लूटपाट की है। लुटेरों ने पहले ट्रेन के सिग्नल का तार काटा। इसके बाद ट्रेन सोलापुर के पास रुक गई।
भैयाजी ये भी पढ़े : Delhi के AIIMS पहुंचकर PM Modi ने लगवाई Corona Vaccine, बिना किसी सुरक्षा के पहुंचे थे एम्स
ट्रेन के रुकते ही लुटेरों ने 6 बोगियों के यात्रियों पर हमला बोला। लुटेरों ने बड़ी मात्रा में उनसे लूटपाट की है। इस लूटपाट के बाद लुटेरे मौके से फरार हो गए।
भैयाजी ये भी पढ़े : GST भुगतान की तारीख़ बढ़ी, 31 मार्च तक भर सकते 2019-20 का रिटर्न
सूचना मिलते ही रेलवे पुलिस मौके पर पहुंच गई है। घटना की जांच की जा रही है। आशंका जताई जा रही है कि लुटेरों का प्लान पूरी ट्रेन को लूटने का था।।