रायपुर। छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग के तहत रायपुर रेंज पुलिस आरक्षक भर्ती (Constable recruitment) परीक्षा परिणाम घोषित कर दिए गए है।
रायपुर रेंज अंतर्गत 315पुरुष और 71 महिला का चयन हुआ है। इसके आलावा 09 तृतीय लिंग समुदाय से जिसमें रायपुर के आठ और धमतरी से एक का चयन किया गया है।
भैयाजी ये भी पढ़े : Budget2021 Live : बजट भाषण में बोले भूपेश, छत्तीसगढ़ ने स्थापित किए कीर्तिमान
कुल मिलाकर रेंज में हुई आरक्षक भर्ती के लिए 395 जीडी आरक्षक का सलेक्शन हुआ है। जिसके अंतर्गत 01 सहायक आरक्षक और 27 होमगार्ड भी शामिल है।
इसके अतिरिक्त आरक्षक ट्रेड (Constable recruitment) में 46 चालक,19 अन्य ट्रेड आरक्षकों की सूची भी ज़ारी की गई है। जिसमें ट्रेड आरक्षक के 19 में कुक के पद पर 1 महिला भी चयनित हुई है।
Constable recruitment में ज़ारी हुई प्रतीक्षा सूची
भर्ती प्रक्रिया के परिणामों के साथ में प्रतीक्षा सूची भी ज़ारी की गई है। भर्ती प्रक्रिया में आरक्षण सहित सभी नियमों का पालन भी किया गया है। गौरतलब है कि राज्य सरकार ने प्रदेश में आरक्षकों की भर्ती के लिए चयन समिति की गठन भी किया था।
जिसमें रायपुर संभाग के लिए रायपुर एसएसपी अजय कुमार यादव चेयरमैन थे। वहीं गोवर्धन राम सीएएफ कमांडेंट, धमतरी एएसपी मनीषा ठाकुर सदस्य रहीं।
परिणाम देखने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें…