जशपुर: कलेक्टर महादेव कावरे ने विगत् दिवस विकासखण्ड फरसाबहार के शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय, एवं शासकीय अंग्रेजी माध्यम विद्यालय का निरीक्षण किया।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक बालाजीराव, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत के एस मंडावी, अनुविभागीय अधिकारी फरसाबहार चेतन साहू, जिला परियोजना समन्वयक राजीव गांधी शिक्षा मिशन विनोद कुमार पैंकरा, सीईओ जनपद पंचायत फरसाबहार ए.सी. कछवाहा सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।
कलेक्टर ने विद्यालय में संचालित मोहल्ला क्लास कक्षाओं का निरीक्षण कर बच्चों से पढ़ाई के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने शिक्षकों को बच्चों का पाठ्यक्रम समय पर पूर्ण कराने की हिदायत दी। उन्होंने शासकीय अंग्रेजी माध्यम विद्यालय का जायजा ले कर बच्चों से पढ़ाई के सम्बंध में जानकारी ली।
इस दौरान कलेक्टर ने विद्यालय भवनों का भी निरीक्षण किया एवं भवन की साफ सफाई, रंग रोगन, सहित आवश्यक मरम्मत लायक कार्यों को पूरा कराने के निर्देश दिए।