spot_img

ठगियों ने लकी ड्रा खुलने का झांसा देकर नाबालिग से 38 हजार हड़पे

HomeNATIONALCRIMEठगियों ने लकी ड्रा खुलने का झांसा देकर नाबालिग से 38 हजार...

भोपाल: सूखीसेवनिया के ग्राम चौपड़ा कलां में रहने वाले एक नाबालिग से धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। आरोपित ने पीडि़त को लकी ड्रा के चार लाख रुपये उस तक पहुंचाने के एवज में 42 हजार रुपये मांगे थे। पीडि़त ने 38 हजार रुपये उसे दे भी दिये थे, लेकिन जब आरोपित ने पीडि़त द्वारा पूरे रुपये देन से मना करने पर संपर्क तोड़ा तो उसे ठगी का अहसास हुआ। सूखीसेवनिया पुलिस के अनुसार पीडि़त निजी काम करता है।

उसके पास मई 2020 में एक फोन आया, जिसमें आरोपित ने उसे बताया कि उसका लकी ड्रा खुला है, जिसके तहत उसे चार लाख रुपये का इनाम दिया जाएगा। यह रकम उस तक पहुंचाने के लिए 42 हजार रुपये कंपनी के खाते में जमा कराने होंगे। इस पर पीडि़त ने पंजाब नेशल बैंक और स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के खाते में 28 हजार और दस हजार मिलाकर करीब 38 हजाररुपये जमा कर दिए थे।

इसके बाद आरोपित ने दोबारा फोन कर चार हजार रुपये और मांगे, इस पर पीडि़त ने कहा कि आप उसकी लकी ड्रा कीराशि से काट लेना। जिस पर आरोपित ने फोन काट दिया और उससे सभी संपर्क खत्म कर दिए थे। पीडि़त ने ठगी का अहसास होने के बाद साइबर क्राइम ने इसकी शिकायत की। सूखी सेवनिया थाना प्रभारी वीबी सिंह ने बताया कि पीडि़त के घर में बहन की शादी है, इसलिए वह आरोपित की बातों में आ गया।