हांसी:एक सप्ताह के अंदर हांसी पुलिस ने गांजे की दूसरी बड़ी खेप पकड़ी है. मसूदपुर गांव में एक खेत के कमरे में 3.93 क्विंटल गांजा छुपाकर रखा गया था जिसे हांसी पुलिस ने पकड़ा है, आपको याद होगा कि नारनौंद उपमंडल के डाटा गांव से पिछले हफ्ते 3.25 क्विंटल गांजे की खेप के साथ रमेश कुमार नाम का आरोपी गिरफ्तार किया गया था. पिछले दो सालों में हिसार रेंज में पकड़े गए नशीले पदार्थों में यह सबसे बड़ी खेप है. एक हफ्ते के अंदर पुलिस ने 7.18 क्विंटल गांजा पकड़ चुकी है.
एसपी नितिका गहलोत ने बताया कि हांसी पुलिस ने बीते 20 फरवरी को डाटा गांव के खेतों से 64 पैकेट गांजे बरामद किए थे. जिनमें करीब 3.25 क्विंटल गांजा था. इस मामले में पुलिस ने डाटा गांव के रहनेवाले रमेश कुमार को गिरफ्तार किया था. दो दिन के पुलिस रिमांड के दौरान रमेश ने बताया कि उसने गांजे की एक और खेप मसूदपुर गांव में छिपा रखी है.
गिरफ्तार रमेश ने बताया कि पिछले महीने मसूदपुर का रहनेवाला संजय, फतेहबाद का रहनेवाले जयवीर, उकलाना का संजय व एक अन्य शख्स उससे मिला था. इन लोगों ने गांजे की खेप छिपाने के लिए 1 लाख 50 हजार रुपये की ऑफर दी थी. रमेश ने एक मसूदपुर में अपने रिश्तेदार के खेतों में 3.18 क्विंटल गांजा छिपा दिया था. इसके अलावा डाटा गांव के कुलदीप के खेत में 3.25 क्विंटल गांजा छुपाया था. जिला पुलिस की सीआइए-वन टीम इस मामले में जांच कर रही है.