नई दिल्ली: हैदराबाद में कुछ ऑटो चालकों द्वारा अपहरण और दुष्कर्म किए जाने की कहानी गढ़ने वाली 19 साल की फार्मेसी छात्रा ने आत्महत्या कर ली है। यह कदम उसने झूठी कहानी बनाने के लगभग दो हफ्ते बाद उठाया है। तेलंगाना के पुलिस अधिकारियों ने बुधवार को इसकी जानकारी दी। पुलिस ने कहा कि युवती अपने चाचा के हैदराबाद के बाहरी इलाके में स्थित घर पर बेहोश पड़ी थी।
पुलिस ने बताया कि सुबह युवती को सरकारी अस्पताल पहुंचाया गया, जहां पहुंचने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घाटसेकर के पुलिस निरीक्षक एन चंद्र बाबू ने कहा, `परिवार के सदस्यों के अनुसार, वह अवसाद (डिप्रेशन) में थी और उसने नींद की गोलियों का अधिक मात्रा में सेवन कर लिया था। पुलिस अधिकारीयो का कहाना है कि संदिग्ध मौत का मामला दर्ज कर लिया गया है, और जांच जारी है। मृतका के परिवार के सदस्यों ने पुलिस को बताया कि पिछले 24 घंटों में उसने खुद को मारने का यह दूसरा प्रयास किया था। बाबू ने कहा, `प्रथम दृष्टया, यह एक संदिग्ध आत्महत्या का मामला लगता है। हमने पोस्टमार्टम करवा लिया है और विसरा के नमूनों को जांच के लिए फॉरेंसिक लैब भेज रहे हैं। फोरेंसिक जांच के बाद ही हम मौत के असल कारण का खुलासा कर पाएंगे।`
अपने अपहरण और दुष्कर्म की गढ़ी थी झूठी कहानी
19 वर्षीय छात्रा ने दावा किया था कि जब वह कॉलेज से वापस आ रही थी तो 10 फरवरी को कुछ ऑटो चालकों ने उसका कथित रूप से अपहरण कर लिया और उससे दुष्कर्म किया। उसने अपनी मां को फोन पर बताया कि जिस ऑटो में वह जा रही थी उस चालक ने बार बार आग्रह करने के बावजूद वाहन नहीं रोका और वह तेज गति से वाहन चलाने लगा। उसकी मां ने कुछ पड़ोसियों की मदद से पुलिस को कथित अपहरण की सूचना दी और बाद में इसकी शिकायत दर्ज कराई थी।