spot_img

अनुराग कश्यप का वीडियो वायरल, छोटे बच्चे को किया था मोलेस्ट, कंगना ने कही बड़ी बात ?

HomeENTERTAINMENTअनुराग कश्यप का वीडियो वायरल, छोटे बच्चे को किया था मोलेस्ट, कंगना...

मुंबई /बॉलीवुड में सुशांत आत्महत्या मामले से उठा विवाद अब दूसरी तरफ चला गया है। आरोप प्रत्यारोप के बीच अब डायरेक्टर अनुराग कश्यप सोशल मिडिया का निशाना बन गए है। जैसे ही अभिनेत्री पायल घोष ने अनुराग पर यौन शोषण का आरोप लगाया वैसे ही कंगना ने भी इसका समर्थन किया था। जिसे लेकर अनुराग ने भी जवाब दिया था।

 

इसी सोशल मिडिया की बहस के बीच एक वीडियो कंगना ने शेयर करते हुए लिखा है कि अनुराग कश्यप का वः वीडियो देखो जिसमे उन्होंने खुद बताया है कि जब वो छोटे थे तो उन्होंने स्कूल के दिनों में एक लड़के को मोलेस्ट किया था। जिसम अनुराग कहते नज़र आ रहे है कि उन्हें लगा कि जो उनके साथ हुआ है वही उन्हें दूसरों के साथ करना चाहिए।

 

इस वीडियो पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कंगना ने कहा है कि मैंने इमोशनल गिद्धों और सुसाइड गैंग के बारे में बोला है जिन्होंने सुशांत की जान ले ली और मुझे भी आत्महत्या करने को उकसाया, कईयों ने मुझसे पूछा कि वो ऐसा क्यों करते हैं?