spot_img

पतंजलि के कोरोनिल को प्रमाणित करने हर्षवर्धन ने नहीं किया समर्थन : बाबा रामदेव

HomeNATIONALCOUNTRYपतंजलि के कोरोनिल को प्रमाणित करने हर्षवर्धन ने नहीं किया समर्थन :...

नई दिल्ली : कोरोना महामारी के खिलाफ लड़ने में इम्यूनिटी बढ़ाने का दावा करने वाली पतंजलि की दवा कोरोनिल को लेकर एक बार फिर देश में विवाद हो रहा है।

इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने कोरोनिल का समर्थन करने के लिए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन को आड़े हाथ लिया है। विवाद बढ़ता देख पंतजलि ने बुधवार को सफाई दी है।

रामदेव बाबा का कहना है कि कोरोनिल को प्रमाणित करने हर्षवर्धन किया समर्थन नही किया है।