spot_img

बड़ी ख़बर : पुडुचेरी के CM वी. नारायणस्वामी का इस्तीफ़ा, नहीं साबित कर पाए बहुमत

HomeNATIONALबड़ी ख़बर : पुडुचेरी के CM वी. नारायणस्वामी का इस्तीफ़ा, नहीं साबित...

नई दिल्ली। पुडुचेरी (Puducherry) के मुख्यमंत्री वी. नारायणस्वामी को सोमवार विधानसभा में फ्लोर टेस्ट के दौरान सियासी उठापटक के बाद अपना इस्तीफा दे दिया।

भैयाजी ये भी पढ़े : आत्महत्या के पहले महिला ने 18 पन्ने का लिखा सुसाइड नोट,…

विधानसभा के शक्ति परीक्षण से ठीक पहले विधानसभा से नारायणस्वामी और उनके विधायकों के वॉकआउट करने पर स्पीकर वी. पी. शिवकोझुंडू ने बताया कि मुख्यमंत्री सदन के फ्लोर पर बहुमत साबित नहीं कर पाएंगे।

जिसके बाद में पुडुचेरी (Puducherry) के मुख्यमंत्री नारायणसामी ने अपना इस्तीफा उपराज्यपाल तमिलिसाई साउंडराजन को सौंपा। उन्होंने मीडिया से कहा, “हमने उपराज्यपाल को इस्तीफा सौंप दिया है। अब फैसला उन्हें करना है।”

नारायणसामी ने आगे कहा, “विधानसभा में हमने कहा कि केवल निर्वाचित सदस्य ही मतदान कर सकते हैं। स्पीकर ने इस पर सहमति नहीं दिखाई और हम बाहर चले गए।”

Puducherry में राष्ट्रपति शासन या गठबंधन सरकार

इसके साथ ही कांग्रेस ने दक्षिण में अपनी एकमात्र सरकार खो दी। जैसा कि केंद्र शासित प्रदेश में विधानसभा चुनाव मई में होने वाले है।

भैयाजी ये भी पढ़े : नकली नोटों की तस्करी मामले में दो और आरोपियों को…

ऐसे में यह देखा जाना बाकी है कि उपराज्यपाल राष्ट्रपति शासन की सिफारिश करते हैं या एनआर कांग्रेस के नेतृत्व वाले विपक्षी गठबंधन को सरकार बनाने के लिए आमंत्रित करते हैं।