spot_img

राज्यपाल के अभिभाषण के साथ होगा शुरू विधानसभा का बजट सत्र…

HomeCHHATTISGARHराज्यपाल के अभिभाषण के साथ होगा शुरू विधानसभा का बजट सत्र...
रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा का बजट सत्र (Budget session) आज से शुरू होगा। सत्र की शुरुआत राज्यपाल के अभिभाषण के साथ होगी। विधानसभा में राज्यपाल अनुसुईया उइके अपना अभिभाषण देंगी। जिसके बाद सदन में उनके अभिभाषण पर कृतज्ञता ज्ञापित की जाएगी।
विधानसभा के बजट सत्र के लिए ज़ारी अधिसूचना के मुताबिक 26 मार्च 2021 तक चलने वाले इस बजट सत्र में कुल 24 बैठकें होंगी। जिसमें तमाम तरह के संसदीय कार्य होंगे।
इस सत्र में मार्च महीने की पहली तारीख में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल छत्तीसगढ़ सरकार के लिए 2021-2022 का बजट पेश करेंगे। सूबे के बजट में इस बार कोरोना महामारी की मार भी दिख सकती है, यानी बीते सालों के बनिस्बत इस बार के बजट में कुछ कटौतियां की जा सकती है।
वहीं युवाओं के रोजगार, किसान और आदिवासियों पर बजट फोकस हो सकता है। इसके साथ ही व्यापारी वर्ग को भी कुछ राहत सीएम भूपेश के पिटारे से मिलने की उम्मीदें है। बजट सत्र (Budget session) में कुल 24 बैठकें होनी है, जिसमें बजट पेश करने के अलावा विभागीय बजट पर चर्चा संशोधन विधेयक, विधि विधाई कार्य एवं अन्य कार्य संपादित किए जाएंगे।

Budget session में विपक्ष दिखाएगा तेवर

तक़रीबन महीने भर से ज़्यादा और 24 बैठकों वाले इस विधानसभा के बजट सत्र में विपक्ष अपने तीखे तेवर दिखाएगा। धान खरीदी के मामले पर लगातार सरकार पर हमलावर रुख अपनाने वाला विपक्ष सदन के अंदर भी तीखे सवाल दागने से नहीं चुकेगा।
धान खरीदी के अलावा प्रदेश की कानून व्यवस्था, स्वास्थ्य व्यवस्था और विभिन्न विकास कार्यों की पेंडेंसी पर भी विपक्ष तगड़ी रणनीति तैयार कर सदन के भीतर जोरदार हंगामा मचाएगी।