दंतेवाड़ा। श्यामगिरी आईईडी बम ब्लास्ट मामलें की जांच कर रही NIA ने पूछताछ करने के लिए सामाजिक कार्यकर्ता सोनी सोढ़ी को समन जारी किया है। सामाजिक कार्यकर्ता सोनी सोढ़ी को जगदलपुर स्थित NIA के कार्यालय में 25 सितंबर की सुबह 10 बजे अपना बयान देने के लिए पहुंचना है। NIA के अफसर मामलें में सामाजिक कार्यकर्ता सोनी से पूछताछ करेंगे और अपनी जांच आगे बढ़ाएंगे। आपको बता दे कि मामलें में अब तक NIA के जिम्मेदार 6 लोगों को हिरासत में ले चुके है।
यह है पूरा मामला
दंतेवाड़ा के बीजेपी विधायक भीमा मंडावी 9 अप्रैल 2019 को लोकसभा के प्रचार से वापस लौट रहे थे। श्यामगिरी में आईईडी बम ब्लास्ट कर उनकी गाड़ी को उड़ा दिया गया। हादसे में बीजेपी विधायक मंडावी और उनके 4 सुरक्षाकर्मियों की मौत हो गई थी। मामलें में NIA को जांच करने की जिम्मेदारी मिली है। अब तक केस में आधा दर्जन से ज्यादा गिरफ्तारी NIA के अफसरों ने की है।