spot_img

सुरक्षा बलों का इतिहास एक महत्वपूर्ण पूंजी है, गृहमंत्री अमित शाह

HomeNATIONALCOUNTRYसुरक्षा बलों का इतिहास एक महत्वपूर्ण पूंजी है, गृहमंत्री अमित शाह

नई दिल्ली: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने नई दिल्ली में सीआरपीएफ की राष्ट्र प्रथम-82 वर्षों की स्वर्णिम गाथा पुस्तक का विमोचन किया। इस अवसर पर अमित शाह ने कहा कि यह पुस्तक सीआरपीएफ में भर्ती होने वाले जवानों के लिए प्रेरणा का काम करेगी और इतिहास की रोंगटे खड़े कर देने वाली वीरता की गाथाएं लोगों को बताएगी। शाह ने कहा कि इस पुस्तक से उन्हें यह भी पता चलेगा कि उन्हें किस महान परंपरा को आगे बढ़ाने के लिए तत्पर होना है।

शाह ने कहा कि यह अत्यंत खुशी और गौरव की बात है कि 82 वर्षों की सभी गौरवपूर्ण घटनाएं इस पुस्तक में संकलित की गई हैं। पुस्तक के संकलन के लिए अमित शाह ने डॉ भुवन झा को मंत्रालय एवं स्वयं की ओर से बधाई देते हुए उनके कार्यों की सराहना की। और कहा कि देश की एकता के लिए खतरा बनने वाले राष्ट्र विरोधी तत्वों के षड्यंत्र को किस तरह से सीआरपीएफ ने विफल किया और उनको समाप्त कर देश की सुरक्षा की है इसका सुंदर वर्णन इस पुस्तक में किया गया है।

भैयाजी ये भी देखे : घरेलू हवाई यातयात बढ़ा, हर रोज 3 लाख लोग कर रहे फ्लाइट का इस्तेमाल

उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में इस पुस्तक में और प्रकरण जुड़ते जाएंगे और यह पुस्तक दूसरों लोगों को प्रेरणा देने का काम करेगी। शाह ने कहा कि आज से सीआरपीएफ का पूर्व सैनिक दिवस मनाने की शुरुआत करना एक सराहनीय और गौरवपूर्ण प्रयास है।

गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि सुरक्षा बलों का इतिहास एक महत्वपूर्ण पूंजी है। इसे ध्यान में रखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पुलिस स्मारक बनाया है। यह केवल निर्जीव स्मारक नहीं है बल्कि जब से यह बना है लोगों के लिए आने-जाने का केंद्र बनाकर इसके माध्यम से वीरता की गाथा को लोगों तक पहुंचाने का काम किया जा रहा है। दिल्ली आने वाले पर्यटकों तथा देश के दूसरे क्षेत्रों के बच्चे इस केंद्र को देखकर जाते हैं और इससे प्रेरणा लेते हैं।

भैयाजी ये भी देखे : कोरोना विस्फोट के बाद शिक्षा विभाग का फरमान, स्कूलों में सैनेटाइजेशन,…