spot_img

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की बढ़ती जा रही है मुश्किलें, दो सांसद और तीन विधायकों ने बढ़ाई चिंता

HomeNATIONALCOUNTRYमुख्यमंत्री ममता बनर्जी की बढ़ती जा रही है मुश्किलें, दो सांसद और...

कोलकाता: तृणमूल कांग्रेस के बड़े नेताओं के इस्तीफे के बाद दो सांसद और तीन विधायकों ने फिर बंगाल के मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की मुश्किलें बढ़ा दी है। साउथ 24 परगना के ये नेता पैलन में हुई मुख्यमंत्री की बैठक से गायब रहे। इन सांसद-विधायकों को लेकर कई कयास लगाए जा रहे हैं।

हालांकि, बीजेपी ये कह चुकी है कि अब वे टीएमसी नेताओं के पार्टी में शामिल होने की प्रक्रिया पर रोक लगा रहे हैं।सांसद मिमी चक्रवर्ती और प्रतिमा मंडल समेत विधायक जीवन मुखर्जी, देवश्री रॉय और मंटूराम पखीरा गुरुवार को पार्टी बैठक से गायब रहे।

यह जानकारी सूत्रों ने दी है। खास बात है कि बीते गुरुवार को गृहमंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री बनर्जी ने एक साथ रैलियां की थीं। बीजेपी ने राज्य में चुनाव से महीनों पहले ही अपनी सक्रियता बढ़ानी शुरू कर दी थी। शाह और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा लगातार राज्य का दौरा कर रहे हैं।