spot_img

चेंबर चुनाव : व्यापारी एकता पैनल ने घोषित किए 8 उपाध्यक्ष और मंत्री पद के प्रत्याशी

HomeCHHATTISGARHचेंबर चुनाव : व्यापारी एकता पैनल ने घोषित किए 8 उपाध्यक्ष और...

रायपुर। छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज में होने वाले चुनाव (चेंबर चुनाव) की तारीख जैसे जैसे नज़दीक आती जा रही है, वैसे वैसे प्रत्याशियों के नाम भी सामने आते जा रहे है।

चेंबर चुनाव के लिए अब व्यापारी एकता पैनल ने बुधवार को 16 पदों के प्रत्याशियों की घोषणा की। जिसमें आठ पद चेंबर उपाध्यक्ष और आठ पद मंत्री के है।

भैयाजी ये भी पढ़े : “ईज ऑफ डूइंग बिजनेस” वाले राज्यों की लिस्ट में गुजरात, उत्तर…

पैनल की पंच कमेटी ने विचार मंथन के बाद अपने इन प्रत्याशियों के नामों का ऐलान किया है। वहीं पैनल के सभी प्रत्याशियों के लिए विजयश्री सुनिश्चित करने की बात भी पंच कमेटी के सदस्यों ने कहीं है।

पैनल के प्रवक्ता ललित जैसिंघ, प्रमोद जैन व दिनेश अठवानी एवं चुनाव संचालक मंडल के राधाकिशन सुंदरानी, विनय बजाज व आशीष लुंकड ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए बताया कि पंच समिति के सदस्यों श्रीचंद सुन्दरानी, रमेश मोदी, पूरनलाल अग्रवाल, दिलीप सिंह होरा, हरचरण साहनी, तिलोकचंद बरड़िया, मोहन तेजवानी, सुशील अग्रवाल, जीतेन्द्र बरलोटा, लालचंद गुलवानी और प्रकाश अग्रवाल की उपस्थिति में रायपुर जिले से 8 उपाध्यक्ष व 8 मंत्री पदों की घोषणा मुख्य चुनाव कार्यालय में की गई।

इस बैठक के दौरान प्रमुख रूप से व्यापारी एकता पैनल के अध्यक्ष पद प्रत्याशी योगेश अग्रवाल, महामंत्री पद प्रत्याशी राजेश वासवानी और कोषाध्यक्ष पद प्रत्याशी निकेश बरडिया भी मौजूद रहे।

चेंबर चुनाव में ये बने प्रत्याशी

व्यापारी एकता पैनल के पंच समिति ने उपाध्यक्ष पद हेतु रायपुर जिले से चंदर विधानी, प्रकाश लालवानी, अलोक सिंह, हरख मालू, सुभाष अग्रवाल, अश्वनी विग, राजू भाई तारवानी एवं वासुदेव जोतवानी को प्रत्याशी बनाया है।

भैयाजी ये भी पढ़े : धनुष जा रहे है, नेटफ्लिक्स की सबसे महंगी फिल्म ‘द ग्रे…

वहीं मंत्री पद के लिए सुदेश मंध्यान, राजेश गुरनानी, लोकेश चंद्रकांत जैन, आकाश अमर धावना, सतीश बागड़ी, राजेश सेतपाल, गिरीश पटेल और सुखदेव सिंह सिद्धू को पैनल का अधिकृत प्रत्याशी घोषित किया है।