spot_img

बीस हज़ार की उधारी में चली गई जतिन की जान, साथी ने ही उतारा मौत के घाट

HomeCHHATTISGARHबीस हज़ार की उधारी में चली गई जतिन की जान, साथी ने...

रायपुर। थाना खमतराई में में सूटकेस में मिली लाश मामलें का खुलासा पुलिस ने किया है। इस हत्याकांड में पुलिस ने तीन आरोपियों को धर दबोचा है। मृतक जतिन कुमार राय के लिए उसके परिजनों ने गुमशुदगी की रिपोर्ट भी दर्ज़ कराई थी। इस रिपोर्ट के बाद ही जतिन की लाश बरामद हुई थी। मामलें में
हत्या की वज़ह महज़ 20 हज़ार रुपए के लेनदेन की थी।

भैयाजी ये भी पढ़े : 19 साल बाद गोधरा कांड का मुख्य आरोपी रफीक गुजरात में…

इस हत्याकांड का खुलासा करते हुए एडिशनल एसपी लखन पटले ने बताया कि जतिन की गुमशुदगी की रिपोर्ट पर हमारी टीम काम कर रही थी। तभी एक डेड बॉडी की सुचना मिली थी जिसकी शिनाख्त गुमइंसान जतिन राय के रूप में हुई थी। मामलें में हत्या के पिछे वज़ह तलाश करने पर जतिन के ही तीन परिचितों की शिनाख्त आरोपियों के रूप में हुई है।

एएसपी पटले ने बताया कि “मामलें में मुख्य आरोपी प्रदीप नायक को सबसे पहले हिरासत में लेकर पूछताछ की गई थी जिसमें उसने हत्या करना काबुल किया था। नायक ने बताया कि उसे और जतिन को रूपयों की जरूरत होने से वह अपने के.टी.एम. मोटर सायकल को गिरवी रखा था।

इसी गिरवी के रकम में से 20,000/- रूपये वह जतिन कुमार राय को दिया था। इस रकम की वापसी के लिए जतिन टालमटोल कर रहा था तभी प्रदीप ने उसकी हत्या की प्लानिंग की और सुजीत ताण्डी के साथ मिलकर उसे मारडाला।”

जतिन की ही सूटकेस में फेंकी लाश

आरोपी प्रदीप नायक म्युज़िक सिखाने का काम करता है। उसने उसकी डेडबॉडी फेंकने के लिए भी उसी का सूटकेस इस्तेमाल किया। प्रदीप ने जतिन से म्यूजिकल इंस्ट्रूमेंट ले जाने के नाम से ये सूटकेस मंगवाया था। जब मृतक जतिन सूटकेस लेकर प्रदीप के घर पहुंचा तो सुजीत पहले ही वहां मौजूद था।

तीनों ने शराब पी, और फिर जतिन का टावेल से गला घोटकर हत्या कर दी। हत्या के बाद लाश को सूटकेस में भरकर चंडीनगर खार टोपी बाडी स्थित कुंआ में डाला और उसकी गाडी को डब्ल्यू.आर.एस.कालोनी के बिजली ऑफिस के पास खड़ी कर दी।

जतिन के फोन से किया मैसेज

हत्या के दूसरे दिन आरोपी प्रदीप नायक ने घटना की पूरी जानकारी के.व्ही.दीवाकर को दिया। पुलिस को गुमराह करने के लिए प्रदीप ने मृतक जतिन का मोबाईल दीवाकर को दिया और कहा कि जब वह (प्रदीप नायक) थाना में रहेगा उसी समय वह मृतक के मोबाईल फोन से मृतक के परिजन को मैसेज करें। दिवाकर ने भी ठीक ऐसा ही किया।

भैयाजी ये भी पढ़े : NTPC के 9 अधिकारियों के खिलाफ CBI ने दर्ज की FIR

इधर आरोपी सुजीत फरार होकर उड़ीसा चला गया था। जिस पर टीम द्वारा उडीसा रवाना होकर आरोपी सुजीत टाण्डी को उड़ीसा से गिरफ्तार किया गया। आरोपियों की निशानदेही पर उनके कब्जे से घटना से संबंधित 02 नग मोबाईल फोन, टावेल, एक्टीवा वाहन एवं मृतक का मोबाईल फोन जप्त किया गया है।