spot_img

stock exchange : मंगलमय “मंगलवार”…सेंसेक्स निफ्टी में रिकार्ड उछाल

HomeINTERNATIONALBUSINESSstock exchange : मंगलमय "मंगलवार"...सेंसेक्स निफ्टी में रिकार्ड उछाल

मुंबई। शेयर बाजार (stock exchange) में मंगलवार को भी ज़बरदस्त उछाल दिखा।

मंगलवार को कारोबार की शुरुआत के दौर में ही सेंसेक्स बड़ी बढ़त के साथ खुला और 52,500 के ऊपर तक उछला है।

ठीक ऐसा ही कुछ निफ्टी का भी हाल रहा। निफ्टी में भी 15,400 के ऊपर तक का उछाल देखा गया है।

भैयाजी ये भी पढ़े : Rajya Sabha by-election : दिनेशभाई और रामभाई को भाजपा ने बनाया…

हालांकि कुछ देर बाद रिकॉर्ड उंचे स्तर से थोड़ा नीचे आकर दोनों का कारोबार ज़ारी है। दोनों सूचकांक में मंगलवार को सोमवार को हुए कारोबार के मुकाबले मजबूती दिखाई पड़ रही है।

सेंसेक्स सुबह 10.26 बजे बीते सत्र से 182.41 अंकों यानी 0.35 फीसदी की तेजी के साथ 52,336.54 पर कारोबार कर रहा था जबकि निफ्टी बीते सत्र से 72.50 अंकों यानी 0.47 फीसदी की तेजी के साथ 15,387.20 पर बना हुआ था।

गौरतलब है कि विदेशी बाजारों (stock exchange) से पॉज़िटिव सिग्नल की वज़ह से शेयर बाजार में लगातार रौनक है। इधर एशियाई बाजारों से अच्छे संकेतों मिलने से सेंसेक्स और निफ्टी हर रोज रिकार्ड ऊंचाई पर पहुंच रहे है।

stock exchange में ये रहा निचला स्तर

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स बीते सत्र से 245.90 अंकों की तेजी के साथ 52,400.03 पर खुला और 52,516.76 तक उछला जबकि इस दौरान सेंसेक्स का निचला स्तर 52,285.72 रहा।

भैयाजी ये भी पढ़े : NTPC के 9 अधिकारियों के खिलाफ CBI ने दर्ज की FIR

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी बीते सत्र से 56.75 अंकों की बढ़त के साथ 15,371.45 पर खुला और 15,431.75 तक चढ़ा जबकि आरंभिक कारोबार के दौरान निफ्टी का निचला स्तर 15,365.55 रहा।