spot_img

IPL 2020 में खिला रहे थे सट्टा और पहुँच गई पुलिस…

HomeCHHATTISGARHBILASPURIPL 2020 में खिला रहे थे सट्टा और पहुँच गई पुलिस...

बिलासपुर। आईपीएल क्रिकेट में सट्टा खिला रहे तीन आरोपी को बिलासपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। तीनो आरोपियों से सात मोबाईल फोन, एक एलईडीई टीवी, 14000 नक़द और 50 लाख रुपए की सट्टा पट्टी जप्त की गई है।

मिली जानकारी के मुताबिक कोतवाली थाना प्रभारी कलीम खान और उनकी टीम को बीती रात हुए राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच मैच पर सट्टा लगने की खबर मिली थी। मुखबिर से मिली सूचना पर पुलिस की टीम ने गोडपारा सिंधी मोहल्ला में रवि रमानी पिता मोहनलाल के घर दबिश दी। जहां रवि अपने दो साथी अभिजीत दुबे और लव वर्मा के साथ आईपीएल के मैच में सट्टा लगा रहे थे। जैसे ही पुलिस ने दबिश दी, सटोरिए भागने की फिराक में थे। पुलिस की तगड़ी घेराबंदी से यह मुमकिन ना हो सका और तीनों सटोरिया पुलिस के हत्थे चढ़ गए।कोतवाली पुलिस ने इन तीनों सटोरियों से 50 लाख की सट्टा पट्टी 14000 नगद 7 नग मोबाइल और एक एलईडी टीवी जप्त किया है। इन सभी पर जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है।