नई दिल्ली: दिल्ली में लाल क़िला पर हुई हिंसा के मामले की जांच दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच कर रही है. स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम हिंसा के आरोपी दीप सिद्धू और इकबाल सिंह को लाल क़िला पूछताछ के लिए ले जा सकती है.
दीप सिद्धू और इकबाल सिंह को लाल क़िला ले जाकर 26 जनवरी के दिन शुरुआत से लेकर आखिर तक हुई घटनाओं का सीक्वेंस पूछेगी. दोनों आरोपियों से पूछा जाएगा कि वो किस रास्ते ये लाल क़िला में आए थे.
जांच के दौरान दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच की एसआईटी आरोपी इकबाल सिंह और दीप सिद्धू से पूछेगी कि लाल क़िला की प्राचीर पर कैसे चढ़े थे. इसके अलावा गणतंत्र दिवस के दिन हुए अन्य घटनाक्रमों के बारे में इन दोनों से पूछा जाएगा.
इससे पहले दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच ने दीप सिद्धू के तीन दोस्तों की पहचान की. 26 जनवरी के दिन लाल क़िला हिंसा में दीप सिद्धू के साथ उसके तीन दोस्त भी शामिल थे. पुलिस के मुताबिक, लाल क़िला पहुंचने के बाद दीप सिद्दू ने कुछ लोगों को फोन करके बुलाया था .