spot_img

अजिंक्य रहाणे के बल्लेबाजी पर लोग कर रहे है आलोचना, जिस पर विराट ने दिया जवाब

HomeNATIONALअजिंक्य रहाणे के बल्लेबाजी पर लोग कर रहे है आलोचना, जिस पर...

नई दिल्ली: चेन्नई में भारतीय क्रिकेट टीम को इंग्लैंड के खिलाफ खत्म हुए पहले टेस्ट में 227 रन से हार झेलनी पड़ी. जिसके बाद लोग लगातार उनकी आलोचना कर रहे हैं. इसी बीच टीम के उपकप्तान अजिंक्य रहाणे की खराब बल्लेबाजी पर भी लगातार सवाल उठ रहे हैं. हालांकि, टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने रहाणे का बचाव करते हुए कहा कि उन्हें रहाणे की काबिलियत पर पूरा भरोसा है.

विराट कोहली ने कहा कि रहाणे टेस्ट टीम के सबसे महत्वपूर्ण बल्लेबाजों में से एक हैं और आप उनके बारे में मुझसे कुछ उगलवा नहीं सकते. मैच के बाद कोहली ने कहा, ‘अगर आप कुछ उगलवाना चाहते हैं तो वह नहीं हो सकेगा क्योंकि ऐसा कुछ है ही नहीं. मैं भी बोल्ड हो गया था. रहाणे और पुजारा हमारे सबसे महत्वपूर्ण बल्लेबाज हैं और उनकी काबिलियत पर हमें पूरा भरोसा है.