spot_img

कोरोना काल में बढ़ते नकारात्मक विचारों को दूर करने वैबीनार…

HomeCHHATTISGARHकोरोना काल में बढ़ते नकारात्मक विचारों को दूर करने वैबीनार...

रायपुर। कोरोना के गहरे संकटकाल में जब रायपुर ही नहीं पूरे भारत में लगातार दुख, डर, निराशा के माहौल से बाहर लाने के लिए कान्यकुब्ज युवा संगिनी द्वारा वैबीनार का आयोजन किया जा रहा है।

                रोज़मर्रा के कामक़ाज़ों के साथ कारोना से पैदा हो रहे नकारात्मक विचारों को सकारात्मक सोच में बदलने प्रेरणा दे रहे है। इसके साथ अपनी जीवनशैली में इम्यूनिटी एवं भावनात्मक संतुलन बनाकर आगे बढ़ने के लिए प्रेरित कर संगनियों के लिए भी प्रेरित किया जा रहा है। इस वैबीनार में मुख्य वक्ता डा. मीना पिंजानी प्रो. दुर्गा महाविद्यालय रायपुर थीं । जिन्होंने प्रेक्टिकल के माध्यम से अभी तक आप जिनसें आहत हुये थे उन्हें कैसे क्षमा करें,और प्रेम का प्रतीक गुलाबी कलर का उदाहरण देते हुये उन्हें आशीर्वाद, प्रेम, स्नेह और अच्छी ज्ञानवर्धक बातें सिखाया।

कोरोना काल में विगत छः माह से लगातार हमारी सेवा में रत सफाई कर्मचारी, मीडिया प्रभारी, पुलिस विभाग, डाक्टरों की पूरी टीम, नगरनिगम के अधिकारी,विभिन्न समाजसेवी संस्थायें, राजनैतिक पार्टियाँ व अन्य बहुत से विभाग पूरा अमला जो अपनी परवाह न करते हुये ,लगातार अपने परिवार से भी दूर रहकर हमारे लिए जीवनदान दे रहे है, उन सबकी भगवान रक्षा करे। उन्होंने सभी व्यापारी गण जिन्हें बहुत हानि उठानी पड़ रही है, सबके भले के लिए दुआयें मागंकर कि जल्दी कोरोना भाग जाये और फिर से हम सभी एकता व भाईचारे के साथ आगे बढ़े और देश का नाम रोशन करें।

मांगी दुवा और कि क्षमाप्रार्थना
इस कार्यक्रम में आनलाईन छ.ग ही नहीं वरण अन्य राज्यों से भी  प्रतिभागियों ने घर बैठे भाग लेकर क्षमाप्रार्थना की। सबके लिए दुआयें माँगी वक्ता के द्वारा बीच बीच में लोगों के प्रश्नों का  उतर दिया गया। कार्यक्रम का संचालन डा. मीनाक्षी बाजपेयी द्वारा और  सहयोग  श्रीमती सपना तिवारी, श्रीमती तृप्ति अग्निहोत्री द्वारा तथा  आभार प्रदर्शन डा. प्रभा शुक्ला द्वारा कर कार्यक्रम का समापन किया गया। सभी संगनियाँ कार्यक्रम के बाद एक नयी ऊर्जा से संचरित हो बहुत ही सकारात्मक महसूस कर रही थी।