spot_img

भारतीय वायुसेना अपनी ताकत में लगातार इजाफा कर रही है जिस से चीन दहशत में

HomeNATIONALभारतीय वायुसेना अपनी ताकत में लगातार इजाफा कर रही है जिस से...

बीजिंग: भारतीय वायुसेना अपनी ताकत में लगातार बढ़ते जा रही है. वायुसेना के बेड़े में मार्च तक कुछ और रफाल शामिल होने की उम्मीद है. भारत के पास अभी 11 रफाल एयरक्राफ्ट हैं, जिसकी संख्या मार्च तक बढ़कर 17 हो जाएगी. भारतीय वायुसेना में फाइटर जेट रफाल की बढ़ती संख्या से चीन घबरा गया है. रफाल से मुकाबले के लिए वह अपने J-20 स्टील्थ लड़ाकू विमान को अपग्रेड करने में जुट गया है.

 

मिली जानकारी के अनुसार, चीन के शुरुआती J-20 लड़ाकू विमानों में रूसी इंजन लगा हुआ है, जिसे स्थानीय स्तर पर बनाए गए अधिक उन्नत इंजन के साथ बदलने की योजना पर काम किया जा रहा है. इतना ही नहीं, खबर ये भी है कि J-20 ट्विन-सीटर में अभी लगे WS-10 को भविष्य में अधिक शक्तिशाली WS-15 इंजन से बदला जा सकता है. चीन ने अब तक कुल 50 J-20 लड़ाकू विमान का निर्माण किया है.