spot_img

आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर किया हमला, एक घायल

HomeNATIONALCOUNTRYआतंकियों ने सुरक्षाबलों पर किया हमला, एक घायल

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के चानपोरा इलाके में आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों की एक टीम पर हमला किया, जिसमें सीआरपीएफ का एक कर्मी घायल हो गया।

यह भी देखें : कृषि कानून मामला : चक्का जाम के बाद सरकार को दिया 2 अक्तूबर तक की चेतावनी… 

सीआरपीएफ के जन संपर्क अधिकारी ने कहा कि आतंकियों ने चानपोरा इलाके में सीआरपीएफ की 29वीं बटालियन की सडक़ की सुरक्षा की जांच करने वाले दस्ते पर गोलीबारी की।

उन्होंने बताया कि हमले के दौरान कांस्टेबल मनोज कुमार यादव के पैर में चोट आई। उन्होंने कहा कि घायल सिपाही को अस्पताल ले जाया गया है। इलाके की घेराबंदी कर दी गई है और हमलावरों को पकडऩे के लिए तलाशी शुरू कर दी गई है।