spot_img

Love Proposal ठुकराने पर Lover ने महिला पर किया कुल्हाड़ी से हमला

HomeNATIONALCRIMELove Proposal ठुकराने पर Lover ने महिला पर किया कुल्हाड़ी से हमला

हैदराबाद: तेलंगाना के हैदराबाद शहर से एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है. यहां एक प्रेमी ने अपनी प्रेमिका के ऊपर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया, क्योंकि महिला ने उसके प्रेम प्रस्ताव को ठुकरा दिया था और पुलिस में शिकायत कर दी थी. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है.

महिला के ऊपर कुल्हाड़ी से जानलेवा हमला, इलाके में मचा हड़कंप. आसपास रहने वाले लोग घटना के बाद डर गए. बता दें कि जब आरोपी शख्स ने महिला के ऊपर हमला किया, तब ये पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई.

पुलिस के मुताबिक, आरोपी की पहचान राहुल के रूप में की गई है. राहुल ने बीते सोमवार को महिला के ऊपर कुल्हाड़ी से हमला किया, जिसमें वो घायल हो गई. आरोपी ने प्लान बनाकर पीड़ित महिला पर हमला किया. महिला द्वारा उसका प्रेम प्रस्ताव ठुकराए जाने से आरोपी नाराज था.

बता दें कि पीड़ित महिला ने पुलिस स्टेशन में आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई थी. हमले में महिला गंभीर रूप से घायल हो गई. अभी महिला इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती है. हमले के बाद आननफानन में महिला को अस्पताल ले जाया गया था.