spot_img

पंजाब में भक्तों ने 16 दिन में ही राम मंदिर निर्माण के लिए 9.23 करोड़ रुपए एकत्रित किए

HomeNATIONALCOUNTRYपंजाब में भक्तों ने 16 दिन में ही राम मंदिर निर्माण के...

चंडीगढ़. पंजाब में भगवान श्रीराम के भक्तों ने दिल से खोल अयोध्या में श्रीराम मंदिर निर्माण के लिए धनराशि दान की है.

राज्य के विभिन्न हिस्सों में मंदिर निर्माण के लिए धन एकत्रित करने के लिए जनजागरण कार्यक्रम के 16 दिन में विश्व हिंदू परिषद ने ही 9.23 करोड़ रुपए एकत्रित कर लिए हैं. विश्व हिंदू परिषद की टोलियों ने धन संग्रह के लिए जनजागरण कार्यक्रम शुरू किया तो लोग बढ़चढ़कर सहयोग देने के लिए आगे आ रहे है, यह राशि मंदिर ट्रस्ट को भी भेज दी गई है.

विहिप की टोलियों ने अब घर-घर जाकर धन संग्रहण शुरू कर दिया है. इस मुहिम के बाद इस राशि में 10 गुना तक बढ़ोतरी होने की उम्मीद है. धन संग्रह कार्यक्रम के पंजाब प्रदेश संयोजक राम गोपाल ने बताया कि जिस तरह से लोग दान देने को आगे आ रहे हैं उससे उम्मीद है कि पंजाब की श्रीराम मंदिर निर्माण में एक बड़ी हिस्सेदारी होगी. उन्होंने बताया कि मंदिर निर्माण के लिए सभी धर्मों के लोग व धार्मिक संस्थाएं अपना योगदान दे रही हैं.