spot_img

सरकार ने सबसे बड़े रक्षा सौदे पर लगाई मोहर , 83 तेजस लाइट कॉम्बैट विमान की डील पर लगा मोहर

HomeNATIONALCOUNTRYसरकार ने सबसे बड़े रक्षा सौदे पर लगाई मोहर , 83 तेजस...

भारत सरकार ने बुधवार को 83 तेजस लाइट कॉम्बैट विमान की डील पर मोहर लगा दी हैं. इन विमानों का निर्माण हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड करेग. इसे स्वदेशी मिलिट्री एविएशन सेक्टर की सबसे बड़ी डील माना जा रहा है. यह औपचारिक प्रक्रिया बेंगलुरु में आयोजित एयरो इंडिया 2021 कार्यक्रम के दौरान की गई.

रक्षा मंत्रालय के महासचिव वीएल कांताराव की तरफ से एचएएल के एमडी आर माधवन को कॉन्ट्रैक्ट दिया गया. बेंगलुरु में एयरो इंडिया कार्यक्रम की शुरुआत केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येडियुरप्पा की उपस्थिति में हुई. कार्यक्रम के उद्घाटन समारोह में तीन Mi-17 हेलीकॉप्टर्स ने मार्च पास्ट किया.

इस मौके पर रक्षा मंत्री ने कहा ‘मैं बहुत खुश हूं कि HAL को 48 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा कीमत वाला 83 नए स्वदेशी लाइट कॉम्बैट एयरक्राफ्ट (LCA) बनाने का ऑर्डर मिला. यह शायद अब तक का सबसे बड़ा मेक इन इंडिया डिफेंस कॉन्ट्रैक्ट है.