नई दिल्ली. देश की राजधानी से इस वक्त की बड़ी खबर आ रही है. लाल किला को अनिश्चितकाल के लिए बंद कर दिया गया है. दिल्ली सेंट्रल के डीएम ने आज इस बाबत एक आदेश जारी किया है. जारी आदेश में कहा गया है कि लाल किला और आसपास के इलाके में बर्ड फ्लू के संक्रमण को ध्यान में रखते हुए परिसर को आम जनता और पर्यटकों के लिए बंद किया जा रहा है.
इससे पहले लाल किला इलाके में 14 कौवे और चार बतखों की मौत हो गई थी. बाद में सैंपल की जांच में इनमें बर्ड फ्लू की पुष्टि हुई थी. आठ सैंपलों में बर्ड फ्लू के स्ट्रेन मिलने के बाद एनिमल हसबेंडरी डिपार्टमेंट ने दिल्ली में बर्ड फ्लू होने की बात को पुष्ट किया था.
दिल्ली की कई मंडियों के साथ ही छोटी दुकानों पर प्रोसेस्ड और कच्चे चिकन की बिक्री पर प्रतिबंध लगा दिया गया था. बिक्री के साथ ही चिकन के भंडारण पर भी रोक लग गई थी. दिल्ली सरकार ने इसको लेकर आदेश भी जारी कर दिया था.