पंजाब के जलालाबाद में नगर काउंसिल के चुनाव से पहले तनावपूर्ण इस्थिति बन गई है. अकाली दल के प्रत्याशी का नामांकन कराने पहुंचे नेता सुखबीर बादल पर हमला हो गया है. इस दौरान उनकी गाड़ी को नुकसान पहुंचाया गया. साथ ही उपद्रवियों की तरफ से अकाली दल के कार्यकर्ताओं पर गोली चलने की भी खबर है. इस घटना के बाद अकाली दल और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हुई है.
जलालाबाद में आज नगर काउंसिल चुनाव के लिए अकाली दल के प्रत्याशी की नामांकन में दल प्रमुख सुखबीर बादल भी मौके पर पहुंचे थे. इस दौरान उन पर हमला हो गया. अकाली दल ने कांग्रेस पर इस हमले का आरोप लगाया है.दल ने कांग्रेस पर नामांकन पत्र भरने से रोकने का आरोप लगाया है.
#WATCH | Shiromani Akali Dal (SAD) president Sukhbir Singh Badal’s vehicle attacked in Jalalabad, Punjab.
(Note: Strong language) pic.twitter.com/kH9HWL9ZPg
— ANI (@ANI) February 2, 2021
अकाली दल का कहना है कि कांग्रेस हमें नामांकन से रोकना चाहती थी. इसी के चलते यह हमला किया गया है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक अकाली दल और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच हुए झगड़े में पत्थरबाजी हुई और गोलियां भी चली हैं. खबर है कि तीन अकाली कार्यकर्ताओं को गोली लगी है.
भीड़ ने बादल की गाड़ी पर भी हमला किया है. हालांकि, पथराव के वक्त बादल गाड़ी में मौजूद नहीं थे. उन्हें सुरक्षित जगह पर ले जाया गया था. इस दौरान अकाली दल के दो सदस्य घायल हो गए हैं.