spot_img

बड़ी ख़बर : UGC NET 2021 की मई महीने में होगी परीक्षा, आज से शुरू हुए आवेदन

HomeCHHATTISGARHबड़ी ख़बर : UGC NET 2021 की मई महीने में होगी परीक्षा,...

रायपुर। राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा यानी UGC NET 2021 की परीक्षा के तारीखों का ऐलान आज हुआ है। भारत सरकार के MHRD मंत्रालय द्वारा राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी को नेट की परीक्षा की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

जिसमें “जूनियर रिसर्च फैलोशिप” और “असिस्टेंट प्रोफेसर” के लिए एलिजिबिलिटी टेस्ट लिया जाना है।

भैयाजी ये भी पढ़े : चंदूलाल चंद्राकर की पुण्यतिथि पर सीएम भूपेश का ट्वीट, लिखा “मेरे…

राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी ने साल 2021 में होने वाली “राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा” के लिए तारीखों का ऐलान कर दिया है। जिसमें 02, 03, 04, 05, 06, 07, 08, 09, 10, 11, 12, 14 और 17 मई 2021 को विभिन्न विषयों की परीक्षाएं आहूत की जानी है। इसकी जानकारी एचआरडी मिनिस्टर डॉ रमेश पोखरियाल निशंक ने अपने ट्विटर पर साझा की है।

UGC NET 2021 : ऐसा है परीक्षा पैटर्न

राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी दो पालीयों में इन परीक्षाओं का आयोजन करेगी। जिसमें परीक्षा में दो प्रश्न पत्र के ज़रिए ली जाएगी। जिसमें प्रथम प्रश्न पत्र 100 अंकों का होगा। इस प्रश्न पत्र में प्रश्नों की संख्या 50 होगी, जो पहली पाली में सुबह 9:00 बजे से 12:00 बजे तक आहूत की जाएंगी।

इस प्रश्न पत्र को हल करने के लिए NTA द्वारा 3 घंटे का समय निर्धारित किया गया है। वही द्वितीय प्रश्न पत्र 200 अंकों का होगा, जिसमें 100 प्रश्न होंगे। द्वितीय प्रश्न पत्र के लिए द्वितीय पाली में यानी दोपहर 3:00 बजे से लेकर शाम 6:00 बजे तक का समय निर्धारित किया गया है।

CBD पैटर्न पर होगी परीक्षा

UGC NET 2021 की परीक्षा सीबीडी पैटर्न पर ली जाएंगी, यानी पूरी परीक्षा में कंप्यूटर आधारित होगी।

परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए अभ्यर्थी विस्तृत जानकारी हेतु राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी की ऑफिशल वेबसाइट पर भी नोटिफिकेशन देख सकते है।

वही नेट के लिए 2 फरवरी 2021 से यानी आज से आवेदन फॉर्म लिए जा रहे हैं। आवेदन फार्म की अंतिम तिथि 2 मार्च 2021 तय किया गया है। वही आवेदन शुल्क का भुगतान 3 मार्च 2021 तक राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी को किया जा सकता है।